IND vs NZ, Champions Trophy: भारतीय टीम के लिए सिरदर्द है ये टीम… चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक नहीं हरा सके

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि इसी ग्रुप-ए में शामिल मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को खेलना है. यह आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा.

IND vs NZ in ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.

टीम इंडिया के साथ ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जबकि इसी ग्रुप में शामिल मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को खेलना है.

यह आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. यह मैच औपचारिक ही रहेगा, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. मगर यह मैच जीतने वाली टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें यह मैच जीतने के लिए पूरा ताकत लगाएंगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से नहीं जीत सका भारत

कीवी टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरने से पहले यह एक रिकॉर्ड ने भारतीय टीम का सिरदर्द बढ़ा सकता है. दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम ने सभी टीमों के हराया है, सिर्फ न्यूजीलैंड से जीत नहीं सकी है. यही न्यूजीलैंड एकमात्र टीम है, जिसे चैम्पियंस ट्रॉफी में हराना बाकी है.

हालांकि यह भी एक बात है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ एक ही मैच खेला गया है. इसमें कीवी टीम को जीत मिली थी. मगर इस बार हिटमैन रोहित यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दमदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम इस बार न्यूजीलैंड के पटखनी दे सकती है.

चैम्पियंस ट्रॉफी में बाकी टीमों के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड

किसके के खिलाफमैचजीतेहारेबेनतीजा
पाकिस्तान6330
वेस्टइंडीज4220
साउथ अफ्रीका4400
ऑस्ट्रेलिया4211
श्रीलंका4112
इंग्लैंड3300
केन्या2200
बांग्लादेश2200
न्यूजीलैंड1010
जिम्बाब्वे1100

चैम्पियंस ट्रॉफी भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.

Leave a Comment